रासलीला प्रशिक्षण कार्यशाला


गीता शोध संस्थान में उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के सहयोग से ग्रीष्म अवकाश में 05 से 29 जून 2023 तक बालक-बालिकाओं के लिए रासलीला कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की संगीत विभाग की प्रवक्ता, कथक नृत्यांगना लखनऊ निवासी डा. मीरा दीक्षित कार्यशाला में नृत्य सिखाने को लखनऊ से पधारीं। वृंदावन के रासाचार्य प. घनश्याम जी व अन्य ने रास का मंचन सिखाया। कार्यशाला में बैरिन भई बंसुरी थीम पर रास सीख कर बच्चों ने रमणरेती महावन में श्री उदासीन कार्ष्णि आश्रम के भव्य पंडाल में रासलीला का मंचन किया। .